Almora News : पब्लिक स्कूल सोसायटी ने डीएम नितिन सिंह भदौरिया का किया नागरिक अभिनंदन, विकास कार्यों के लिए की भरपूर सराहना

CNE REPORTER, ALMORA जनपद में विकास कार्यों को नई गति देने, शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और रूपांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के…




CNE REPORTER, ALMORA

जनपद में विकास कार्यों को नई गति देने, शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और रूपांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विद्यालयों का कायाकल्प करने में जिस तरह से जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने महत्वपूर्व भूमिका निभाई उसके लिए अल्मोड़ा की सभ्रांत जनता उनके योगदान को कभी भुला नही सकती। उक्त विचार पब्लिक स्कूल एजूकेशनल एंड वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित जिलाधिकारी के नागरिक अभिनन्दन समारोह में वक्ताओं ने रखे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम द्वारा दीप प्रज्जवलित करने के साथ हुआ। सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप गुरूरानी ने जिलाधिकारी को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जिलाधिकारी ने रूपांतरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के विद्यालयों का कायाकल्प करने में उत्कृष्ट भूमिका निभा रहे हैं। एक सफल कोरोना वारियर के रूप में इस महामारी से लड़ाई लड़ने में जिलाधिकारी ने अपनी कुशल रणनीति से जिले को इस महामारी से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही प्रेरणा कोचिंग सेंटर एवं नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना करवा कर जिले के अपने लक्ष्य से भटके हुए युवाओं को सही राह दिखाई है। जिलाधिकारी ने बालिका निकेतन में गरीब एवं असहाय बालिकाओं की शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त कर उन्हें एक नए मुकाम पर पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई तथा जिला के ऐतिहासिक भवनों एवं इमारतों के पुनर्निर्माण में कुशल नेतृत्व से अल्मोड़ा को एक नई पहचान मिली है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उनको सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी संस्थाओं एवं संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनपद में उन्हें परिवार के सदस्य के रूप में प्यार व स्नेह मिला है उसके लिए सभी का आभारी है। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा याद रहेगा कि अल्मोड़ा ने यह प्यार दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा के लोगों ने हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा विभाग व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है ये दोनों एक दूसरे के पूरक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य दोनों महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा के लोगों द्वारा समाज के प्रति जो दायित्व है उसका निर्वहन पूर्ण मनोयोग से किया जाता है। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, खण्ड शिक्षाधिकारी हवालबाग सुरेश चन्द्र आर्य सहित सोसाइटी की उपाध्यक्ष राबिया जिन्ना, सचिव भावना मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष कमल कुमार बिष्ट, विद्या कर्नाटक, विनोद राठौर, कपिल मल्होत्रा, प्रदीप गुरूरानी, गिरीश शर्मा, गिरधारी सिंह भाकुनी, आनन्द गोनी, विनोद भट्ट, के के पंत, सौरभ पाण्डे, बसंत बल्लभ भट्ट, दिनेश बिष्ट, वृंदा जोशी, प्रभा कनवाल, लता डंगवाल, मंजू बिष्ट, रंजना भंडारी, हर्षवर्धन चौधरी, बीना जोशी, चंपा सिराडी, बबिता, चन्द्रकला लोहनी, सपना आर्या, निशा आर्या सहित अनके स्कूलों शिक्षक, शिक्षिकायें एवं प्रबन्धक, प्रधानाचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वन्दना भण्डारी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *