ALMORA NEWS: जनवादी महिला समिति ने हर्षोल्लास से मनाया स्थापना दिवस, महिला हितों के लिए संघर्ष का संकल्प

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अल्मोड़ा इकाई ने समिति का 40वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अल्मोड़ा इकाई ने समिति का 40वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश हुए और महिला हितों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
यहां कृतार्थ भावना एकेडमी के हाल में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में समिति की संस्थापक 12 वीरांगनाओं के संघर्षों को याद करते हुए इस विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। समिति की राज्य सचिव सुनीता पांडे ने कहा कि एक तरफ महिला आन्दोलनों ने महिला हित में कई शानदार कामयाबियां हासिल की, किंतु वर्तमान मोदी सरकार की नीतियां महिला अधिकारों को खत्म करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की मुक्ति मूलभूत सामाजिक परिवर्तन से ही संभव है, लेकिन इसके लिए महिलाओं की जिन्दगी से जुड़े मुद्दों पर संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है।
इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम में समिति की राज्य अध्यक्ष सुनीता पांडे, ज़िला अध्यक्ष मुन्नी प्रसाद, उपाध्यक्ष चन्द्रा राना, अजरा परवीन, सचिव राधा नेगी, तारा पन्त, ग्रीन​ हिल्स की वसुधा पन्त, कृतार्थ भावना अकेडमी की प्रधानाचार्या सपना रौतेला, उत्तराखंड किसान सभा के ज़िला संयोजक दिनेश पांडे, सीटू के राजेन्द्र प्रसाद जोशी, रीतू रावत आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में जया पांडे, पार्वती, रेशमा, हेमा नगरकोटी, प्रेमा पांडे, ममता तिवारी, भावना तिवारी, भारती, तनुजा मुकेशी, हीरा कनवाल, सोनम, पूनम व अनीता आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *