फॉलोअप : कोरियर व टैक्सी से भेजता था स्मैक, गूगल—पे से वसूलता था पैसे; पुलिस गिरफ्त में स्मैक सप्लायर ने उगली बात; पिथौरागढ़ पुलिस की कारगर कार्रवाई से हुआ खुलासा

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़‘पिथौरागढ़ जिले में स्मैक की सप्लाई कोरियर या टैक्सियों के माध्यम करता था और स्मैक के पैसे गूगल—पे या खाते में डलवाकर प्राप्त…

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
‘पिथौरागढ़ जिले में स्मैक की सप्लाई कोरियर या टैक्सियों के माध्यम करता था और स्मैक के पैसे गूगल—पे या खाते में डलवाकर प्राप्त करता था।’ यह रहस्योद्घाटन राजा कुरेशी नामक उस स्मैक सप्लायर ने किया है, जो पिथौरागढ़ पुलिस की गिरफ्त आया है। आए दिन नशे के धंधे में लिप्त लोगों के पकड़ में आने से यह साफ हो रहा है नशे का कारोबार फल—फूल चुका है। ऐसे में पुलिस लगातार इस कारोबार के जाल को तोड़ने पर जुटी है। जिसमें नित नये खुलासे हो रहे हैं। आज पिथौरागढ़ पुलिस के इस खुलासे इस दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है। जहां नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के अभियान कारगर साबित हो रहे हैं।
नशे के अवैध धंधे में लिप्त अपराधियों पर पिथौरागढ़ में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रिय​दर्शिनी का आपरेशन ‘उदय. और ‘एंटी ड्रग ड्राइव’ अभियान भारी पड़ रहा है। ये अभियान मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों के हौंसले पस्त कर रहे हैं। तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक प्रीति ​प्रियदर्शिनी का लक्ष्य जनपद में नशे की प्रवृति पर लगाम लगाना और नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के जाल को तोड़ना है। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्होंने पिथौरागढ़ जिले में ‘उदय’ और ‘एंटी ड्रग ड्राइव’ जैसे अभियानों को हथियार बनाया है। ये अभियान कारगर साबित हो रहे हैं, तभी आए दिन ऐसे अपराधी पकड़ में आ रहे हैं। इन्हीं अपराधों की बदौलत जिले में स्मैक सप्लाई करने वाला सप्लायर राजा कुरेशी हत्थे चढ़ा है।
ऐसे चढ़ा राजा कुरेशी हत्थे: दरअसल, जनवरी 2020 में ​थाना जाजरदेवल में एनडीपीए एक्ट के तहत पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार उर्फ रोशन पुत्र चैत राम, निवासी— वॉर्ड नंबर-6, कर्मचारी कॉलोनी टनकपुर, जनपद—चम्पावत को स्मैक के सा​थ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा थाना कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा आरोपी पंकज उर्फ कल्ली पुत्र दिनेश राम, निवासी– बिण, पिथौरागढ़ को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। यहीं से पर्दे के पीछे राजा कुरेशी का नाम प्रकाश में आ गया, क्योंकि इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस के सामने उगल दिया कि पिथौरागढ़ में अवैध रुप से स्मैक सप्लाई करने वाला राजा कुरेशी पुत्र मो. फारुख, निवासी– नई बस्ती, इन्द्रानगर हल्द्वानी है। फिर क्या था पुलिस राजा कुरेशी की खोजबीन में जुट गई। एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने टीम गठित करते हुए निर्देश दिए।
पुलिस गिरफ्त में स्मैक सप्लायर ने उगली बात: पूछताछ में स्मैक सप्लाई करने का आरोपी राजा कुरेशी ने पुलिस के सामने उगला है कि वह स्मैक के साथ पहले पकड़े जा चुके मनोज कुमार उर्फ रोशन तथा पंकज उर्फ कल्ली को पिथौरागढ़ जिले में स्मैक सप्लाई करता था। उसने बताया कि इनके अलावा जिले में कुछ अन्य लोगों को भी वह स्मैक की सप्लाई करता आ रहा है। उसने पूछताछ में यह खुलासा भी किया है कि स्मैक के धन का भुगतान ‘गूगल—पे’ के माध्यम से अथवा अपने खाते में करवाता था और अवैध स्मैक को कोरियर माध्यम या हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आने वाली टैक्सियों के माध्यम से भेजता है। उसने कुछ ऐसे नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनके तार स्मैक कारोबार से जुड़े हैं। अब पुलिस उन लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है। जिससे निकट भविष्य में कुछ और अपराधियों के गिरफ्त में आने और बड़े खुलासे की उम्मीद जगी है।
धंधे में लिप्तों पर होगी सख्त कार्रवाई—प्रीति: पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा है कि जनपद में पुलिस मादक पदार्थों समेत हर प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। पूरी तरह चौकसी बरती जा रही है और अपराधों पर नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में स्मैक का अवैध कारोबार करने वाले जिन व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए हैं, उनके संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है और शीघ्र उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *