Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : दीपक देव बने युवा भारत संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य

सितारगंज। युवा भारत संगठन के जिला प्रभारी दीपक देव को उत्तराखंड प्रभारी केवलानंद जोशी ने केंद्रीय प्रभारी रामाशीष की संस्तुति पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। दीपक की जगह मोहित गहतोड़ी को जिला प्रभारी बनाया गया है। दीपक के मनोनयन पर विधायक राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, जिपं अध्यक्ष रेनू गंगवार, जानकी तिवारी, हंसी बिष्ट, दया डसीला, जीतराज, देवेन्द्र सेतिया, श्याम अरोरा, कौत्स कुमार, रितेश बंसल, हेमा बोरा, कुसुम नारंग, मंजीत कौर आदि ने बधाई दी है।