उत्तराखंड में प्रमोशन का दौर, अब IPS और PCS अधिकारियों का प्रमोशन

देहरादून| उत्तराखंड में प्रमोशन का दौर जारी हैं, अभी बीते दिनों ही शासन ने IAS और PCS अधिकारियों के प्रोमोशन और तबादले किये हैं। जिसके बाद एक बार फिर शासन ने 18 पीसीएस अफसरों को प्रमोट कर दिया है। सचिवालय में सचिव कार्मिक शैलेश बगोली की अध्यक्षता में 18 पीसीएस अफसरों की 5400 से 6000 ग्रेड पे के लिए डीपीसी हुई।
आदेश के मुताबिक, डीपीसी में शैलेंद्र सिंह, जयवर्द्धन शर्मा, वैभव गुप्ता, मुक्ता मिश्रा, योगेंद्र सिंह, कौस्तुभ मिश्र, युक्ता मिश्र, कृष्णनाथ गोस्वामी, स्मृता परमार, दयानंद सरस्वती, सौरभ असवाल, निर्मला बिष्ट, जितेंद्र कुमार, नूपुर, कमलेश मेहता, विनोद कुमार, गोपाल सिंह व सीमा विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं।
जबकि उत्तराखंड पुलिस के 12 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन को शासन ने मंजूरी दे दी है। देर शाम शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 1998 बैच के IPS एपी अंशुमन को IG से ADG पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है।
वहीं 2005 बैच के 4 IPS अफसरों को DIG से IG पद पर प्रोन्नत किया गया है जिनमें मुख्तार मोहसीन, नीलेश आनंद भरणे, के एस नग्न्याल, नारायण सिंह नपचयाल शामिल हैं। इसके अलावा 2014 बैच के चार IPS अफसरों को भी वेतन मैट्रिक्स स्तर 12 के पद पर प्रोन्नत किया गया है जिसमें मंजूनाथ, लोकेश्वर सिंह, अजय सिंह और पंकज भट्ट शामिल हैं। इसके अलावा 2019 बैच के 3 IPS अफसर रेखा यादव, सर्वेश पवार और चंद्रशेखर को वेतन मैट्रिक्स 11 के पद पर प्रोन्नत किया गया है। यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2023 से लागू होगी। नीचे विस्तार से देखें पूरी सूची…





‘जीवन प्रमाण’ ने दी पेंशनरों को नई सुविधा, एक App ने खत्म की झंझट