देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, शासन ने एक बार फिर 13 IAS अधिकारियों के प्रोमोशन कर दिए हैं, जिनमें 2010, 2011, 2013 और 2014 बैच के आईएएस शामिल हैं। बता दें कि अभी बीते 19 दिसंबर को भी शासन ने 8 IAS का प्रोमोशन और 2 PCS अधिकारियों का तबादला किया था। इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी कर दिए हैं।
2010 बैच के योगेंद्र यादव
2010 बैच के उदय राज सिंह
2010 बैच के देवकृष्ण तिवारी
2010 बैच के उमेश नारायण पांडे
2010 बैच के राजेंद्र कुमार
2011 के ललित मोहन रयाल
2011 के कमेंद्र सिंह
2013 के हरीश चंद्र कांडपाल
2013 के आनंद श्रीवास्तव
2014 के विनीत तोमर
2014 बैच के मनोज गोयल
2014 बैच के रोहित मीणा
2014 बैच के संजय कुमार
