चम्पावत। टनकपुर पुलिस और एसओजी ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने चार लाख की नकदी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों एक जनसुविधा केन्द्र में नकली नोट छापते थे। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर जनसुविधा केन्द्र से नोट छापने वाले कागज, प्रिन्टर, लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और जनसुविधा केन्द्र को सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि एसओजी टीम और कोतवाली टनकपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मनिहारगोठ तिराहे पर स्पलेंडर से आ रहे तीन लोगों को रोककर पूछताछ की। सही जवाब नहीं देने पर उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से तीन लाख की कीमत के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस को शक हुआ तो पता चला ये नोट नकली है। जिसके बाद पुलिस ने बृजकिशोर पुत्र नागेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बगनैरा थाना अमरिया पीलीभीत उम्र 29 और रियाज पुत्र मुश्ताक अहमद, बलिया थाना अमरिया पीलीभीत उम्र 27 को टनकपुर को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पुलिस कोतवाली ले आयी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने साथी हरदेव सिंह की बिडौरा मझोला स्थित जन सुविधा केन्द्र एवं फोटो स्टेट की दुकान पर स्कैन कर नोट तैयार करते थे। जिन्हें वह सितारगंज, काशीपुर, बाजपुर देहात क्षेत्र चलाते थे। बाद में जो रुपए मिलते थे उसे बराबर बांट लेते थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद बिडौरा मझोला में हरदेव की दुकान पर छापा मारकर हरदेव सिह पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम टुकङी थाना नानकमत्ता ऊधसिंहनगर उम्र 29 को गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान से भी एक लाख नकली करेंसी बरामद हुई है। साथ ही लैपटाप, एक प्रिन्टर, चार्जर, लीड,120 पेज़ जो सादे नोट में प्रयुक्त होने वाले थे, दो मोबाइल बरामद कर केन्द्र को सील कर दिया गया है। सभी के खिलाफ टनकपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
चम्पावत ब्रेकिंग : जनसुविधा केन्द्र में चल रहा था नकली नोटों का छापाखाना, चार लाख के नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार
चम्पावत। टनकपुर पुलिस और एसओजी ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने चार लाख की नकदी के साथ तीन तस्करों को…