अल्मोड़ा: जिले में आजीविका महोत्सव की तैयारियां तेज

👉 सीडीओ आकांक्षा ने अधिकारियों की बैठक ली, जरूरी निर्देश दिए सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में प्रस्तावित आजीविका महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।…

जिले में आजीविका महोत्सव की तैयारियां तेज

👉 सीडीओ आकांक्षा ने अधिकारियों की बैठक ली, जरूरी निर्देश दिए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में प्रस्तावित आजीविका महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी संबंध में आज मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आजीविका महोत्सव से संबंधित अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने महोत्सव से नवाचार गतिविधियों से जुड़े लोगों को जोड़ा जाए, ताकि लोगों को नई जानकारियां मिल सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आजीविका महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों को विभागीय योजनाओं के लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा महोत्सव में विभागीय योजनाओं के स्टाल लगाने हैं, वे विभाग सभी तैयारियां समय से पूरी कर लें। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि महोत्सव में आने वाली महिलाओं को लाने-ले जाने की व्यवस्था के लिये सभी खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्रय समिति के नामित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 जनवरी तक क्रय की जाने वाली सामग्री का कार्य पूर्ण कर लिया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पेयजल, विद्युत, सौन्दर्यीकरण, सफाई, खान-पान सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। बैठक में परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनू भण्डारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *