बागेश्वर : 2022 की परिषदीय परीक्षाओं की तैयारी शुरू, 57 केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं

बागेश्वर। 2022 की परिषदीय परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। गरुड़ में एक नवीन परीक्षा केंद्र विवेकानंद इंटर कॉलेज को शामिल किया गया है।…

बागेश्वर। 2022 की परिषदीय परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। गरुड़ में एक नवीन परीक्षा केंद्र विवेकानंद इंटर कॉलेज को शामिल किया गया है। अब 57 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। नकल विहीन परीक्षाओं का संचालन होगा।

मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने नवीन परीक्षा केंद्र विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़ पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिकताओं में है। डीएम ने परीक्षा केंद्रों के बारे में निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप उनकी संवेदनशीलता के सभी पहलू ध्यान में रखने के निर्देश दिए। केंद्रों तक मुख्य मार्ग, ब्लाक, दूरी, छात्र संख्या आदि प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराएंगे।

मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए 57 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में 4091 और इंटरमीडिएट में 3955 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। बोर्ड परीक्षा में कुल 8046 विद्यार्थी परिषदीय परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें 3869 संस्थागत बालक तथा 44 व्यक्तिगत बालक, 4084 संस्थागत बालिकाएं एवं 49 व्यक्तिगत बालिकाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *