AlmoraBageshwarCovid-19Uttarakhand
Corona Update: इधर कोरोना पॉजिटिव एक नया केस और उधर रही राहत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
आज अल्मोड़ा जनपद में कोरोना पॉजिटिव का 01 केस आया, जो द्वाराहाट ब्लाक का है जबकि बागेश्वर जिले में आज कोई नया केस नहीं आया।
अल्मोड़ा जिले में अब तक कुल केस 11890 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं, इनमें से 11747 मामले डिस्चार्ज/माइग्रेट हो गए और 139 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। अब जिले में 04 एक्टिव केस हैं। उधर बागेश्वर जनपद में अब तक कुल 6044 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं, इनमें से 5976 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 56 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 12 है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि आज जांच के लिए 160 सैंपल भेजे गयें हैं।