सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल विजय मनराल (अप्रा) ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तराखण्ड द्वारा पूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना/वायु सेना/पुलिस/अर्द्वसैनिक बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण वर्ष 2025-26 हेतु भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का द्वितीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर कुमाऊ मंडल के सभी जनपदों के लिए 16 जून, 2025 से 56 दिनों का निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, हवालबाग में आयोजित किया जायेगा।
कर्नल मनराल ने बताया कि जनपद के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 08 जून, 2025 से 13 जून, 2025 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय चौघानपाटा अल्मोड़ा में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अन्य जनपदों के चयनित प्रशिक्षणार्थियों को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, हवालबाग में15 जून, 2025 सांय 05ः00 बजे तक भेजना सुनिश्चित करेंगे।
शिविर में शामिल होने की शर्तें
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता थल सेना के लिए हाईस्कूल में 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण (भारतीय मूल के गोरखा के लिए 10वीं पास) वजन 46 किलोग्राम तथा सीना 77-82 सेमी होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाण पत्र, पिता का डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस ऑफिस पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डेमिनिटी बॉडं साथ में लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिकारी जानकारी के लिए 05962232210 एवं 05962230246 पर संपर्क किया जा सकता है।