Breaking NewsCrimeUttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग : वैद्य बने ठग के हाथों नशीला पदार्थ खाने के बाद लुटे महंत की मौत
अयोध्या । वैद्य बन कर मन्दिर के महंत को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट के मामले में ठग तो पुलिस के हाथ नहीं लग सका है अलबत्ता चिकित्सालय में गम्भीर हालत में भर्ती महंत ने दम तोड़ दिया।
महंत सुखराम दास की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। कल शाम अज्ञात व्यक्ति द्वारा महंत को जहरीला पदार्थ दिया गया था ।महंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह मामला अयोध्या कोतवाली के लक्ष्मण घाट चौकी क्षेत्र का है।