बागेश्वरः बसुधैव कुटुम्बकम् के तहत नगर में निकली प्रभात फेरी

देश के प्रति अपना दायित्व निर्वहन करने की प्रेरणा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः वसुधैव कुटुंबकम् या ’एक पृथ्वी एक कुटुंब एक भविष्य’ के तहत गुरुवार को…

बसुधैव कुटुम्बकम् के तहत नगर में निकली प्रभात फेरी

देश के प्रति अपना दायित्व निर्वहन करने की प्रेरणा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः वसुधैव कुटुंबकम् या ’एक पृथ्वी एक कुटुंब एक भविष्य’ के तहत गुरुवार को नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की सीख दी गई। हरी झंडी भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिखाई।

कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय के निर्देश पर जन शिक्षण संस्थान ने एक जून को वसुधैव कुटुंबकम स्लोगन के साथ मनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि जी-20 के तहत यह प्रभारी फेरी का आयोजन किया जा रहा है। एक पृथ्वी, एक कुंटुंब, एक भविष्य के लिए सभी को एकजुट होकर भारत को ऊचांइयों पर ले जाना है। देश भक्ति की बयार बहानी है और विश्व में भारत का नाम ऊंचा हो रहा है। संस्थान के निदेशक डा. जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जी-20 कार्यक्रम की थीम वसुधैव कुटुंबकम रखी गई है। जी-20 की अध्यक्षता भारत क रहा है। हमें भी अपने देश के प्रति अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण, पर्यटन, स्वच्छता, सदभावना, शिक्षा का प्रचार-प्रसार रिसर्च एवं इनोवेशन अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना को मजबूत करना व देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। भारत देश को नये आयाम तक ले जाना है। आत्म निर्भर भारत के संकल्प को साकार करना है। विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करना है। इस दौरान भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, नरेंद्र खेतवाल, रश्मि देव, हेमा बिष्ट, रेनू कठायत, आनंद शाही आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *