HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : आपदा काल में राजनीति बहुत गलत बात : हेमंत

हल्द्वानी न्यूज : आपदा काल में राजनीति बहुत गलत बात : हेमंत

हल्द्वानी। कांग्रेस जिला जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने भाजपा द्वारा कोरोना की महामारी में की जा रही राजनीति पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सत्ताधारी पार्टी प्रवासियों के साथ राजनीति कर रही हो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा को ऐसी घटिया राजनीति से बाज जाना चाहिए। साहू का कहना है कि यह वक्त राजनीति का नहीं कोरोना से लड़ाई का है प्रशासन की कार्यप्रणाली भी निराशाजनक है। गरीबों को मिलने वाला राशन तमाम जगहों पर भाजपा के लोग आपने चाहतों को बाँट रहे हैं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी जाँच कराई जानी चाहिए।
साहू ने कहा कि भाजपा सरकार के दबाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक नारायण पाल समेत अन्य नेताओं राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुकदमे दर्ज करा रही है, जिसका कांग्रेस मुंह तोड़ जवाब देगी।साहू ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार ने शराब की कीमत बढ़ाने में सारे नियम तार तार किए हैं अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का बहुत बड़ा प्रयास किया गया है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments