HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः नियम तोड़ने पर जिले में 170 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई, दो...

अल्मोड़ाः नियम तोड़ने पर जिले में 170 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई, दो वाहन सीज

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में लाकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस सतर्क है। ऐसे में बिना मास्क पहने बाजार घूमने, न्यूसेंस पैदा करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने जिलांतर्गत 170 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68750 रुपये का संयोजन जमा करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मास्क नहीं पहनने पर 93 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-91 क (1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 9300 रुपये का संयोजन किया गया है। लोक न्यूसेन्स पैदा करने पर 13 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत कार्यवाही कर 4750 रुपये का संयोजन जमा करवाया गया। यातायात नियमों का उल्लंधन करने पर 64 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 54600 रु संयोजन जमा करवाया गया। इसके अतिरिक्त कोतवाली रानीखेत द्वारा चालक गिरीश चन्द्र आर्या पुत्र नन्द राम उर्फ नरी राम निवासी कपीना रानीखेत द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर वाहन संख्या यूके-01बी-1410 को सीज कर लिया गया।
अवैध खनन में एक डम्पर सीजः- 17 जुलाई 2020 को लमगड़ा थाना अंतर्गत शहरफाटक तिराहा के पास उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा वाहन संख्या यूके 04 सीए 7561 डम्पर को चैक किया गया। इस दौरान चालक उमेश सिंह पुत्र धरम सिंह निवासी मोरनौला थाना लमगड़ा अल्मोड़ा अवैध खनन सामग्री परिवहन करते पाया गया। साथ ही खनन सामग्री (पत्थर) व वाहन के वैध कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उक्त डम्पर को सीज कर लिया तथा अवैध खनन के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी भनोली को रिपोर्ट प्रेषित कर दी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments