Almora: थर्टी फर्स्ट व नववर्ष पर जिले में पुलिस चौकसी बढ़ी

— पर्यटक स्थलों व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात— अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के…

— पर्यटक स्थलों व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात
— अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के आगमन के जश्न में कहीं कोई गड़बड़, अराजकता या हुड़दंग नहीं होने पाए, इसके लिए पुलिस चौकन्नी हो चुकी है। कन्ट्रोल रुम में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी। इसके अलावा पर्यटक स्थलों व संवेदनशील स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और चेकिंग अभियान चल रहा है। इसके लिए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने आवश्यक दिशा—निर्देश दिए हैं।

थर्टी फर्स्ट व नववर्ष 2023 के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए जिले के थाना क्षेत्रों के कस्बों, बाजारों, पर्यटन स्थलों के आसपास पुलिस बल की ड्यूटी लगाते हुए सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं होटलों, ढाबों व रिजार्टों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एसएसपी ने अराजक तत्वों, हुड़दंगियों, शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राईविंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही अल्मोड़ा व रानीखेत के पुलिस उपाधीक्ष्कों को निरन्तर भ्रमण पर रहकर पुलिस बल की ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देने के निर्देश दिए गए हैं।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 50 पिकेट पार्टियां लगाई गई। इसके अलावा 52 गश्त/मोबाईल पार्टियों में 04 निरीक्षक, 22 एसआई, 09 एएसआई, 62 एचसी, 115 कानिस्टेबल एवं होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं और 06 हाईवे पेट्रोल व फायर टैण्डर भी एलर्ट मोड में रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा अल्मोड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार मानिटरिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *