सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक ग्रामीण व्यक्ति ने मोबाइल चोरी होने की झूठी सूचना देकर पुलिस की फजीहत करा दी। झूठी शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत कार्रवाई की।
मामले के मुताबिक आज निकटवर्ती ग्राम चौमू निवासी राम सिंह पुत्र गोपाल सिंह ने पुलिस कंट्रोल रुम के नम्बर—112 पर सूचना दी कि मेरा मोबाइल फोन चोरी हो गया है। सूचना पर निरीक्षक बंसती आर्या तत्काल खुद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। तो पता चला कि सूचना झूठी दी गई है। पुलिस की बेवजह फजीहत हो गई। झूठी सूचना देने पर राम सिंह के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत कार्यवाही की गयी।
अल्मोड़ा न्यूज: मोबाइल चोरी की झूठी सूचना से पुलिस की फजीहत
RELATED ARTICLES