सीएनई रिपोर्टर, रुद्रपुर। मोहल्ले में दो युवकों की गलत हरकत का विरोध करने की कीमत एक 16 साल के किशोर को अपनी जान देकर अदा करनी पड़ी। बाइक पर रखे नमक के कट्टे को खींचने का किशोर ने प्रतिरोध किया था, जिससे गुस्साए दबंगों ने पहले उसको बेरहमी से पीटा और फिर गला दबा हत्या कर दी। बीच—बचाव में आई उसकी बुआ के साथ भी मारपीट व अभद्रता की गई।
यह धटना उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दीपक राठौर पुत्र भद्रावल राठौर निवासी कृष्णा कॉलोनी के पिता के साथ किराने की दुकान चलाता है। शाम को बाइक से अपनी ठाकुर नगर स्थित दुकान को जा रहा था। जैसे ही वह गली में पहुंचा तो गली में खड़े दो युवकों ने उसके बाइक में रखा कट्टा खींच लिया। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिससे गुस्साए युवकों ने दीपक का गला दबाकर नीचे पटक दिया। फिा दोनों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने दीपक के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया।
होने वाले दामाद संग भागी सास, 16 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी
इस दौरान बीच बचाव करने आई उसकी बुआ के साथ भी मारपीट की गई। जब दीपक बेसुध होकर सड़क में गिर गया तो लोगों की भीड़ बढ़ती देखे दोनों युवक मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां से वह उसे अन्यत्र ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा ओम राठौर की ओर से थाने में मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।