बद्दी ब्रेकिंग : पुलिस ने सुलझाया करोड़ की चोरी का केस, सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक निजी फैक्ट्री से हुई करोड़ों की चोरी को पुलिस सुलझाने का दावा कर रही है पुलिस ने चंबा से…

बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक निजी फैक्ट्री से हुई करोड़ों की चोरी को पुलिस सुलझाने का दावा कर रही है पुलिस ने चंबा से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है आपको बता दें कि बीते दिनों एक निजी कंपनी में एक करोड़ 44 लाख रुपए की चोरी हुई थी जिसके बाद से ही आरोपी मौके से फरार चल रहे थे आपको बता दें कि उसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात एक व्यक्ति भी चोरी के बाद से फरार चल रहा था जिसको लेकर पुलिस पहले भी चंबा में कई बार रेड कर चुकी है बीते कल भी पुलिस में चंबा में रेड की और आरोपी को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बद्दी लेकर पहुंच चुकी है और पुलिस आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी और रिमांड के बाद पुलिस को पूछताछ के दौरान इस चोरी मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *