सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी लापरवाही मिलने पर थाना व चौकी प्रभारी जिम्मेदार रहेंगे। उन्होंने शादी समारोहों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। गत अप्रैल माह में पुलिस ने जिले में कोविड नियम तोड़ने पर 6634 का चालान कर 10.30 लाख रुपये का राजस्व वसूला।
उन्होंने बताया कि माह अप्रैल से अब तक पुलिस ने सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर जिले में 4,595 लोगों का चालान कर 4,77,300 रुपये, मास्क नहीं पहनने पर 2039 व्यक्तियों का चालान कर 5,53,100 रुपये, मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1911 का चालान कर 8,33,500 रुपये का राजस्व वसूला, जबकि 26 वाहनों को नियमो का उल्लंघन करने पर सीज किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन हौसला के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने सामाजिक सरोकार के तहत 46 प्रभावितों को दवाइयां मंगवा कर उनके घर भिजवाई। 8 लोगों को सरकारी एम्बुलेंस से उनके घर भिजवाया। 12 परिवारों को राशन वितरित किया। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना से मृत 18 लोगों का दाह संस्कार भी पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया।
Breaking : IAS Pre exam 2021 कोरोना के चलते स्थगित, जानिये अब कब होगी यह परीक्षा