
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कोतवाली पुलिस ने एक कार अवैध रूप से ले जाई जा रही 04 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत 22000 रुपये आंकी गई है। मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और कार को सीज कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने लोअर माल रोड अल्मोड़ा में एकांत रेस्टोरेंट पांडेखोला के पास सड़क किनारे खड़ी कार संख्या यूके 01ए 9038 को चेक किया। तो इसमें से सवार 25 वर्षीय युवक विक्रम गैड़ा पुत्र वीरेंद्र सिंह गैड़ा, निवासी ग्राम चौना, थाना दन्या अल्मोड़ा के कब्जे से 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 04 पेटियों में 192 पव्वे अंग्रेजी शराब के मिले।
बरामद शराब की कीमत 22 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया और कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ धारा—60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी, आरक्षी धीरेंद्र बड़ाल, खुशाल राम आदि शामिल रहे।