लालकुआं ब्रेकिंग : अब राजा धामी की मां ने दर्ज कराया विक्रम उर्फ बल्ली के खिलाफ मुकदमा, पुलिस ने दी जानकारी

लालकुआं। लालकुआं के बिंदुखत्ता के हाटा गांव में दो गुटों के झगड़े के बाद तीन कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी के मामले में अब गिरफ्तार दुग्ध…

लालकुआं। लालकुआं के बिंदुखत्ता के हाटा गांव में दो गुटों के झगड़े के बाद तीन कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी के मामले में अब गिरफ्तार दुग्ध समिति पूर्व निदेशक भगवान सिंह धामी की पत्नी की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। भगवान सिंह धामी की पत्नी विनीता धामी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर विक्रम सिंह उर्फ बल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बाकायदा प्रेस नोट जारी करके इसकी सूचना मीडिया को दी है। पुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि बल्ली के खिलाफ किन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में कितने लोग नामजद किए गए हैं यह भी प्रेस नोट में नहीं बताया गया है।

हल्द्वानी : लालकुआं प्रकरण पर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट, बोले- तीन कांग्रेसी नेता हैं गिरफ्तार, तीनों को कोर्ट भेजा

लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी पर पुलिस ने भी अपना प्रेस नोट जारी कर दिया है। पुलिस ने इस प्रेस नोट में साफ लिखा है कि कांग्रेस के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। उनके अलावा 6 अन्य लोगों व सात से आठ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इस प्रकरण को लेकर जारी की जा रही पोस्टों पर लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सामाजिक माहौल को तनावपूर्ण न बनाएं। मौके से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीनों गिरफ्तार कांग्रेसी नेताओं को अदालत में पेश करने के लिए भेज दिया है। दूसरी ओर वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता हरीशचंद्र दुर्गापाल ने कहा है कि पुलिस की यह कार्रावाई एक तरफा है अैर वे अब हल्द्वानी में एसपी सिटी कार्यालय जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आन कैमरा लालकुआं पुलिस के अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग भी उठाई है। कोतवाली के बाहर कांग्रेसियों का धरना जारी है।

पुलिस ने यहां जारी अपने प्रेस नोट में कहा है कि बिंदुखत्ता क्षेत्रांतर्गत कल रात्री 12 बजे एनएसयूआई के बिंदुखत्ता अध्यक्ष राजा धामी के हाटाग्राम बिन्दुखत्ता स्थित आवास में बर्थडे पार्टी में यहीं के रहने वाले विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बल्ली व राजा धामी पक्ष के लोगों के बीच आपसी विवाद व लड़ाई- झगड़ा हो गया व विक्रम सिंह उर्फ बल्ली को आंशिक चोट पहुंची। जिस पर पीड़ित पक्ष विक्रम सिंह उर्फ बल्ली के परिजनों द्वारा उक्त सम्बंध में 112 में सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार मय फ़ोर्स मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान राजा धामी, यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष कमल दानू व राजा धामी के पिता पूर्व पूर्व डायरेक्टर दुग्ध संघ एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भगवान सिंह धामी के द्वारा पुलिस से मारपीट- अभद्रता की गयी।जिस पर पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को थाना थाना पर लाया गया तथा अभियोग पंजीकृत किया गया है।

लालकुआं: तीन नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेसियों ने घेरी कोतवाली, तनाव बरकरार, हल्द्वानी से पुलिस फोर्स बुलाया गया

उपनिरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर राजा धामी, कमल दानू व भगवान धामी के विरुद्ध ’आज रात 2 बजकर 11 मिनट मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है व साथ ही दूसरे पक्ष विक्रम सिंह उर्फ बल्ली की तहरीर पर उक्त तीनों के अतिरिक्त वीरेंद्र भड़, कुशल जेठा, भगत, रवि, वीरू दानू, राॅकी व 7-8 अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

WhatsApp Group join Link

ग़ौरतलब है कि कमल दानू के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली में गुंडा एक्ट पंजीकृत है। उक्त के विरुद्ध कुल 9 अभियोग पंजीकृत है। उक्त की आम छवि आपराधिक प्रवृत्ति की रही है। उपरोक्त प्रकरण में पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा द्वितीय पक्ष के लोगो को आश्वस्त किया गया है कि यदि विक्रम सिंह उर्फ बल्ली के विरुद्ध कोई तहरीर प्राप्त होती है, तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जनपद नैनीताल पुलिस क्षेत्र की जनता से अपील करती है कि विभिन्न सोशल मीडिया मैं प्रचारित अफवाहों पर ध्यान ना दें व क्षेत्र में शांति व सौहार्द बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

क्रेन थी नहीं तो ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से खाई से ऐसे निकाला ट्रक

हल्द्वानी : जिलाधिकारी ने आईआरटी को दिए कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी करने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *