Big Breaking : अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर
यहां अज्ञात वाहन की टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा रूद्रपुर के लालपुर चौकी क्षेत्र का है। देर शाम लालपुर के पास एक बाइक पर किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक डिवाइडर से टकराई और बाइक सवार दो युवक सड़क पर ही रपट गये। दोनों युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। स्थानीय लोग मदद को आये और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि किच्छा पुराना गल्ला मंडी का रहने वाला सोनू गत रात्रि को पड़ोस में रहने वाले अपने साथी राजू के साथ बाइक से रुद्रपुर की ओर आ रहा था। लालपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ।