Bageshwar News: पुलिस ने किया बोर्ड के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरउत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर ऐसोसिएशन ने 10वीं व 12वीं पास छात्र-छात्राओं की करियर काउंसिलिंग को गोष्ठी आयोजित की। जिसमें पुलिस कर्मियों के बच्चों…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर ऐसोसिएशन ने 10वीं व 12वीं पास छात्र-छात्राओं की करियर काउंसिलिंग को गोष्ठी आयोजित की। जिसमें पुलिस कर्मियों के बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। उन्हें लक्ष्य साध कर रुचि के अनुसार पठन-पाठन आदि करने को कहा गया।

पुलिस लाइन पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव और उपवा के जिलाध्यक्ष निधि श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें पुलिस परिवारों के 10 वीं और 12 वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। उन्हें जीवन में करियर का सही चुनाव करने को कहा गया। एसपी ने बच्चों को बताया कि उन्हें लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए जीवन में आगे बढ़ना है। अपनी वास्तविक क्षमता पहचाने, सकारात्मक सोच रखें, समय का सदुपयोग करें साथ ही अपनी रुचि के अनुसार करियर का चुनाव करें। डिप्रेसन और तनाव से दूर रहते हुए इंटरनेट के इस्तेमाल का सद्पयोग करें।

क्षेत्राधिकारी आपरेशन अंकित कंडारी ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं योगाभ्यास में नियमित रूप से भाग लेने को कहा। स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी प्रधान लिपिक सोहेल अनवर शम्सी ने बच्चों को करियर के बार में परामर्श दिया।छात्रों के करियर चुनाव से संंबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट समेत 40 छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *