बिग ब्रेकिंग : पुलिस को मुंबई में मिल गई अल्मोड़ा की लापता ‘वायरल आमा’

✒️ अल्मोड़ा पुलिस की चौरफा तारीफ, एसएसपी को सीएम ने दी शुभकामनाएं ✒️ अल्मोड़ा लाने की तैयारी अल्मोड़ा। गत 09 जनवरी, 2023 को सोशल मीडिया…

हेमा देवी

✒️ अल्मोड़ा पुलिस की चौरफा तारीफ, एसएसपी को सीएम ने दी शुभकामनाएं

✒️ अल्मोड़ा लाने की तैयारी

अल्मोड़ा। गत 09 जनवरी, 2023 को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई आमा हेमा देवी को खोजने में अल्मोड़ा पुलिस को कामयाबी मिल गई है। वृद्धा को मुंबई से यहां लाया जा रहा है और जल्द ही उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।

मुंबई में अल्मोड़ा की लापता आमा को तलाशती पुलिस

उल्लेखनीय है कि भिकियासैण अल्मोड़ा निवासी एक वृद्धा हेमा देवी काफी लंबे समय से विक्षिप्त अवस्था में थी। उसका एक वीडियो मुुंबई से वायरल हुआ। जिसमें वृद्धा की सहायता की अपील की गयी थी। मामाले का एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने संज्ञान लिया। जिसके बाद पीआरओ, एएनटीफ प्रभारी सौरभ भारती को वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया।

Hema Devi In MUmbai

एएनटीफ प्रभारी सौरभ भारती द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर उनसे संपर्क किया गया तो विडियों की वास्तविक पायी गयी। इसके उपरांत वृद्धा हेमा देवी व उनके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। एसएसपी अल्मोड़ा ने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग माता हेमा देवी को मुंबई से अल्मोड़ा लाने हेतु 10 जनवरी, 2023 को पुलिस टीम मुंबई रवाना की गयी। पुलिस टीम काशीपुर से दिल्ली ट्रेन व दिल्ली से मुम्बई फ्लाईट से यात्रा कर 11 जनवरी को वहां पहुंच गई।

मुंबई पहुचने के बाद अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुंबई पुलिस व स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता से आमा की तलाश प्रारम्भ की। वहां पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चैंक किये गये और लगातार अलग-अलग स्थानों में उन्हें तलाश गया। मुबंई के बोरीवली, कांदिवली, मलाड मे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर/ब्रिज के नीचे, लंगरों, रैन बसेरो, धर्मशालाओं आदि जगहों पर भ्रमण कर आमा की फोटो/पम्पलेट चस्पा कर लोगों को दिखाकर पूछताछ की गई। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और विगत 05-06 माह से लापता आमा सुरक्षित मिल गई। इधर बुजुर्ग महिला के मिल जानें पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अल्मोड़ा के एसएसपी को शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञात रहे कि आमा हेमा देवी ग्राम कोटियाग तहसील भिकियासैण जिला अल्मोड़ा की रहने वाली हैं। इन्हें पुलिस इनके परिजनों को सौंपेगी। हालांकि इस बारे में आमा के यहां पहुंचने पर भी आगे की कार्रवाई का पता चल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *