सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की मुहिम एवं एसएसपी पंकज भट्ट की प्रेरणा से जिले में पुलिस इस बीच “मिशन हौसला” अभियान को सफल बनाने में जुट गई है। जिसके तहत कोरोना से उत्पन्न संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद पुलिस द्वारा की जा रही है।
मुहिम के तहत हर थाना स्तर से जरूरतमंदों को चिह्नित किया जा रहा है और उन्हें संभावित मदद पुलिस कर रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त ने अपनी पुलिस टीम एवं होमगार्डों के साथ जरूरतमंदों की मदद को निकल रहे हैं। उनके द्वारा सड़क किनारे प्रतिदिन फड़-फेरी लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों के परिवार के लिए राशन किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये वे परिवार हैं, जो कोविड कर्फ्यू के कारण फड़—फेरी नहीं लगा पा रहे हैं और उनकी आमदनी ठप पड़ी है।
आज उन्होंने हिनौला क्षेत्र में ऐसे 4 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें राशन किट प्रदान किए और उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्हें “मिशन हौसला” का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत ने बताया कि कभी भी दवा, राशन या अन्य जरूरत होने पर हेल्प लाईन नम्बर-9411112702 या 112 एवं थानाध्यक्ष सल्ट के नम्बर 9456593306 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इन जरूरमन्दों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त सड़क में एक विक्षिप्त के भूखे-प्यासे लेटे होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर उससे वार्ता की और उसकी समस्या का समाधान करते हुए उसे खाद्य सामग्री दी और उसे उसके घर भीताकोट पहुंचाया।
संदिग्ध मौतों को भी कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़ों में शामिल करें, इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला
Big Breaking : टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटा, शांद नदी ने धारण किया रौद्र रूप