आज मंगलवार सांय करीब पांच बजे टिहरी जिले देवप्रयाग अंतर्गत दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से काफी नुकसान की सूचना है।
शांता नदी के उपरी छोर पर बादल फटने से नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। नदी में आए मलबे ने शांति बाजार में भारी तबाही मचाई है।
बताया जा रहा है कि यहां नगर पालिका का बहुउददेशीय भवन समेत दो अन्य भवन जमींदोज हो गए हैं।
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने हुए भारी जलभराव के कारण थाना देवप्रयाग कस्बा क्षेत्रान्तर्गत शांति बाजार में बड़े-बड़े बिल्डरों एवं पानी में आए मलबे से कैन्तुरा स्वीट शॉप, अस्वाल ज्वेलर्स कंट्रोल की दुकान एवं आईटीआई देवप्रयाग उसके नीचे जरीन खान की फर्नीचर की दुकान व भट्ट पूजन सामग्री की दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।
जिसमें थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के लोगों को मौके से सभी लोगों को थाना प्रांगण एवं बस अड्डा प्रांगण में रुकवाया गया।
थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं तथा श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है।
Breaking : देश में राहत, पर बेहाल उत्तराखंड : आज मिले 7 हजार 120 नए संक्रमित, 118 की मौत
Breaking News : अल्मोड़ा में फिर कोरोना विस्फोट, 341 नए लोग संक्रमित, 06 की मौत, लोकल में 85 केस
Viral truth : तो क्या नाक में नींबू डालने से खत्म हो जायेगा कोरोना ! जानिये हकीकत…