✍️ जाखनदेवी से बाइक चोरी होने के मामले का अनावरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पिछले दिनों यहां जाखनदेवी से मोटरसाईकिल चोरी होने के मामले अनावरण हो गया है। पुलिस बजाज पल्सर बाइक चोर दो युवकों को दबोच लिया है और उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर ली है। ये दोनों युवक बागेश्वर जिले के निवासी हैं।
मामले के मुताबिक गत दिनों नगर लक्ष्मेश्वर निवासी गोविंद सिंह की बजाज पल्सर मोटरसाईकिल लक्ष्मेश्वर से चोरी हो गई थी। वादी गोविंद सिंह ने 18 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि उनकी मोटर साईकिल बजाज पल्सर संख्या यूके 01 पी 1746 रात में लक्ष्मेश्वर के पास से अज्ञात चोरों ने चुरा ली। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा धारा 303(2) BNS के अन्तर्गत अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने छानबीन शुरु की। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों का सहारा भी लिया गया।
पुलिस ने सुरागरसी-पतारसी करते हुए उल्का मंदिर शैल बैंड पर चोरी की बाइक के साथ 02 युवकों को दबोच लिया। गिरफ्तार युवकों में हर्षित लोहनी पुत्र अनिल लोहनी, निवासी ग्राम दर्शानी पोस्ट गरुड़, थाना बैजनाथ, जिला बागेश्वर तथा रवि थापा पुत्र शंकर थापा, निवासी टीट बाजार गागरीगोल, थाना बैजनाथ, जिला बागेश्वर शामिल हैं। उनके खिलाफ पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि अपनी शौक पूरी करने के उद्देश्य से उन्होंने बाईक चुराई। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक अवतार सिंह, कांस्टेबल सूरज प्रकाश व हरीश राठौर शामिल रहे।