हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां मुखानी चौराहे के पास स्थित डीवी डायग्नोस्टिक सेंटर (DV Diagnostic Center) के भूतल में आग लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया। घटना से आस-पास लोगों का जमवाड़ा लग गया और जाम की स्थिति पैदा हो गई।
घटना सोमवार शाम पांच बजे करीब की है। आग किन कारणों से लगी इसके कारणों का पता लगाया जाएगा, बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। बेसमेंट के अंदर कई गाड़ियां है जिनमें आग लगी हो सकती है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।