AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ाः पुलिस गिरफ्त में आया पिछले साल से वांछित चल रहा आरोपी पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर न्यायालयों से प्राप्त सम्मन/वारंट/नोटिस की शत-प्रतिशत तामीली के लिए पुलिस अभियान चलाए हुए है। अभियान के तहत जिले के थाना लमगड़ा के उप निरीक्षक जगत सिंह ने धारा-323, 323, 353 व 504 भादवि के वांछित आरोपी रमेश सिंह कपकोटी पुत्र नन्दन सिंह, निवासी ग्राम कपकोट, थाना लमगड़ा, अल्मोड़ा को लमगड़ा से गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। यह आरोपी वर्ष 22019 से वांछित चल रहा था।