गरमपानी : लंबे समय से फरार वारंटी को पुलिस ने पिथौरागढ़ से दबोचा

सुयालबाड़ी/गरमपानी | खैरना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को पिथौरागढ़ में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, कोतवाली भवाली…

गरमपानी : लंबे समय से फरार वारंटी को पुलिस ने पिथौरागढ़ से दबोचा

सुयालबाड़ी/गरमपानी | खैरना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को पिथौरागढ़ में दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, कोतवाली भवाली में पंजीकृत एफआईआर नंबर 6/21 धारा 379/411/34 आईपीसी संबंधित फौजदारी वाद संख्या 484/21 में लंबे समय से फरार चल रहे 24 वर्षीय वारंटी को उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के दिशा निर्देशन में उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

बताते चले कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन में संपूर्ण जनपद नैनीताल स्तर पर लंबे समय से फरार वारंटियों की धरपकड़ हेतु अभियान प्रचलित है। जिस क्रम में पुलिस द्वारा उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में भी संभावित स्थानों में दबिश दी गई थी लेकिन अभियुक्त बार-बार अपना नाम पता बदल कर फरार हो रहा था। चुकी उक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो चोरी, स्मैक तस्करी आदि में जेल जा चुका है जिसे पुलिस टीम द्वारा अपनी सुरागरसी-पतारसी से मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अपने अथक प्रयासों से अभियुक्त को पिथौरागढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना, कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *