सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस ने अपहरण एवं दुष्कर्म के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृता को बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस फरीदाबाद से लाई।
यह मामले पर मुकदमा राजस्व क्षेत्र जनपद अल्मोड़ा में गत 8 मई को धारा 363 भादवि व 16/17 पोक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत हुआ था, लेकिन इसकी विवेचना गत 14 मई को रेगुलर पुलिस के सुपुर्द की गई थी। विवेचना उप निरीक्षक बरखा कन्याल द्वारा की जा रही है। अपह्रता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृर्ता को हरियाणा जनपद फरीदाबाद से बरामद कर लिया तथा आरोपी चंदन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बरखा कन्याल, महिला कांस्टेबल कवित्री, हेड कांस्टेबल संतोष उप्रेती व कांस्टेबल राजेंद्र वर्मा शामिल थे।
ब्रेकिंग न्यूज़ : श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
तूफ़ान ‘ताउ ते’ अपडेट : आज रात गुजरात तट से टकराने की आशंका, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमें तैनात