HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: स्मैक के साथ पुलिस ने दबोचे दो नशा तस्कर

Bageshwar Breaking: स्मैक के साथ पुलिस ने दबोचे दो नशा तस्कर

— एसपी हिमांशु वर्मा के सख्त निर्देश पर चल पड़े अभियान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश होते ही यहां पुलिस इस बीच सक्रिय हो चली है। एक तरफ यातायात के नियमों को ठेंगा दिखाने वालों पर कार्रवाई हो रही है, तो दूसरी ओर नशे के खिलाफ अभियान चला है। इस कार्यवाही का असर पर दिखने लगा है। इसी क्रम में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गत शनिवार देर सांय कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 5.47 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक सुभाष कनौली पुत्र प्रताप सिंह कनौली , निवासी ग्राम सूरजकुंड कठायतबाड़ा, हिमांशु सिंह पुत्र भरत सिंह, निवासी डिग्री काॅलेज गेट के पास कठायतबाड़ा थाना जिला बागेश्वर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक खुशवंत सिंह, आनंद सिंह, प्रकाश जोशी, संतोष सिंह सहित एसओजी की टीम शामिल थे।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने गत दिवस अपराध समीक्षा बैठक में अपने मातहतों को कड़ी हिदायत दी थी कि नशे के धंधेबाजों के खिलाफ सख्त कारवाई करने, अपराध रोकने व यातायात नियमों का पालन हर हाल में किया जाए और इसके लिए अभियान चलाया जाए। इसी क्रम में पुलिस के अभियान शुरू हो चुके हैं। जिसके तहत बिना हेलमेट, बिना डीएल, ओवर स्पीड चल रहे वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं होटल—ढाबों में शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू कर दी है। लोगों में मचे हड़कंप से कार्यवाही का असर प्रतीत होने लगा है।
नशे को लेकर जारी रहेगी मुहिम—एसपी

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस एक्टिव मूड में है। इसी के चलते उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के खिलाफ कड़े अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी रहेगी। स्कूलों के आसपास भी पुलिस टीम नजर रखे हुए है। अलग—अलग टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने लोगों से भी बागेश्वर जिले को नशा मुक्त बनाने मे सहयोग की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments