अल्मोड़ा: एक साल से फरार वारंटी को राजस्थान से दबोच लाई पुलिस

👉 04 नाबालिगों की स्कूटियां और 02 अन्य वाहन सीज 👉 धौलछीना में पुलिस ने 02 युवक किए गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: थाना लमगड़ा अंतर्गत…

एक साल से फरार वारंटी को राजस्थान से दबोच लाई पुलिस

👉 04 नाबालिगों की स्कूटियां और 02 अन्य वाहन सीज

👉 धौलछीना में पुलिस ने 02 युवक किए गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: थाना लमगड़ा अंतर्गत से एक साल से फरार वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। इधर अल्मोड़ा कोतवाली अंतर्गत चेकिंग अभियान में पुलिस ने 04 नाबालिगों की स्कूटियां व 02 अन्य वाहन सीज कर लिये। उधर धौलछीना थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के लमगड़ा थाना में धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामले का आरोपी राजेंद्र सिंह पुत्र देव सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम सेल्टा चापड़, पोस्ट बेड़चूला, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वह एक साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। वांरटी की गिरफ्तारी के लिए ठोस सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयास किए। फलस्वरूप गत दिवस थाना लमगड़ा की पुलिस ने दबिश देकर झुंझुनू, राजस्थान से उसे गिरफ्तार कर लिया और अब अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम उप निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल नीरज सिंह शाही शामिल रहे।
04 नाबालिगों की स्कूटियां सीज

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में गत दिवस प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के निर्देशन में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर के नियाजगंज, गोपालधारा, रानीधारा व एलआर साह रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 04 नाबालिगों के स्कूटी चलाते हुए पाया। उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए चारों की स्कूटियों को सीज कर लिया गया। इनके अतिरिक्त 02 वाहन चालक बिना हेलमेट व बिना वाहन कागजात के वाहन चलाते पाये गये। उनका भी चालान कर वाहन सीज कर लिये गए। साथ ही अन्य 07 वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा, तो उनका चालान करते हुए उनसे कुल 5500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
धौलछीना में 02 युवक गिरफ्तार

आज गुरुवार सुबह जिले की धौलछीना थाना पुलिस को सूचना मिली कि बाड़ेछीना बाजार में 02 युवक शराब के नशे में शोर-शराबा कर उत्पात मचा रहे हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वाले इन युवकों में बाड़ेछीना निवासी राजेन्द्र सिंह जड़ौत व शालेंद्र कुमार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *