सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। तहसील सभागार पर काव्य गोष्ठी आयोजित हुई। भारत रत्न पंत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। वहीं, विद्यालयों में दिन भर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
तहसील सभागार पर वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा, एडवोकेट गोविंद भंडारी ने काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया। इसके बाद पौधारोपण किया गया। उधर, राइंका में भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतिभागियों ने गोविंद बल्लभ पंत के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को बहुत ही प्रभावी तरीक़े से रखा गया। भाषण में अवनि प्रथम, आराध्या द्वितीय, हिमांशी मेहता तृतीय, जूनियर में नमन, योगिता, मेघा जोशी, सीनियर में सुमन नेगी, रिया जोशी, हर्ष पंत क्रमश: रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी आदि उपस्थित थे। बीडी पांडे कैंपस पर भी पंत को यादकिया गया। इस दोरान डा. नगेंद्र, डा. विजय आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
गरुड़: भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत जयंती की पूर्व संध्या पर खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने पंडित पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कृष्णा पांडे तथा सीनियर वर्ग में तरुण जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में काव्या तथा सीनियर वर्ग में सरिता जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में शिया तुलेरा तथा सीनियर वर्ग में जितेंद्र परिहार प्रथम स्थान पर रहे।