Big News Almora: पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने रात जंगल में दे डाली दबिश, कटा मिला तुन का पेड़, बल्लियां व तख्ते बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जंगल में ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से तुन का विशाल पेड़ काट ​डाला और चीरकर तख्ते व बल्लियां बना डाली। ​मुखबिर से…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जंगल में ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से तुन का विशाल पेड़ काट ​डाला और चीरकर तख्ते व बल्लियां बना डाली। ​मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस व वन विभाग की साझा टीम ने रात जंगल में ​दविश दे डाली। मामला वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना चौखुटिया अंतर्गत ग्राम धनाड़ (तड़ाग) के जंगल में कुछ लोगों ने तुन के पेड़ को काटकर अवैध चिरान किया जा रहा है। सूचना के आधार गत रात्रि थाना चौखुटिया के उप निरीक्षक देवेंद्र राणा तथा चौकी प्रभारी खीड़ा मनमोहन सिंह पुलिस टीम व वन विभाग की टीम के साथ धनाड़ के जंगल में दविश दी।

जहां पाया कि जंगल में एक तुन का पेड़ कटा है और उसका चिरान हुआ है। इसके बाद पुलिस ने गहन छानबीन व पूछताछ की। इसके बाद सूरज सिंह पुत्र हुकुम सिंह, निवासी ग्राम धनाड़, पोस्ट तड़ाग, थाना चौखुटिया की गौशाला से 36 छोटी—बड़ी बल्लियां तथा नरेंद्र सिंह मेहरा पुत्र जगत सिंह मेहरा निवासी ग्राम धनाड़, पोस्ट तड़ाग, थाना चौखुटिया के घर के आंगन से 3 तख्ते/फर्रे बरामद किए।

पूछताछ में पता चला कि सूरज सिंह व नरेंद्र सिंह मेहरा ने पुलिस को बताया कि तुन का पेड़ नंदन सिंह पुत्र गंगा सिंह, निवासी ग्राम धनाड़, पोस्ट तड़ाग, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा द्वारा कटवाया गया।पुलिस ने मौके पर ही वन विभाग की टीम को बरामद तुन की लकड़ी, बल्लियां व तख्ते सौंप दिए।

अब वन विभाग द्वारा मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनमोहन सिंह मेहरा, उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा, विरेन्द्र व दीपक रौतेला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *