DehradunNationalUttarakhand

महिलाओं ने एक सुर में बोला – उज्ज्वला ने उज्‍जवल किया जीवन, प्रधानमंत्री का देहरादून की बुंदी देवी से संवाद

लखनऊ। उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की महिलाओं ने संवाद स्‍थापित किया।

कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश, देहरादून, गोवा, पंजाब की महिलाओं ने इस स्‍वर्णिम योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्‍यक्‍त किया। महिलाओं ने एक स्‍वर में कहा कि इस योजना से पहले हम सबका जीवन जहां कठिन हुआ करता था वहीं इस योजना के बाद हम सबका जीवन सरल हो गया है। उज्ज्वला योजना से हमारी जिंदगी उज्‍जवल हुई है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

नैनीताल : इस साल होने वाले नन्दा देवी महोत्सव पर जिलाधिकारी ने लिया बड़ा फैसला

देहरादून की बुंदी देवी ने कहा “ पहले जंगल से लकड़ी लाती थी। आंखों से आंसू और घर में धुंआ भरने से खाना बनाने में कठिनाई होती है। इस योजना का लाभ जब से मिला तब से अब बच्‍चों को समय से खाना दे पाती हूं इसके साथ ही दूसरे अन्‍य कार्यों पर ध्‍यान दे पाती हूं। मैंने इस योजना से दूसरी अन्‍य महिलाओं को जुड़ने के लिए प्रेरित किया आज वो भी मेरी तरह इस योजना का लाभ उठा रही हैं।”

गोरखपुर जिले की रहने वाली किरण देवी ने कहा “ मैं पीएम सर की आभारी हूं कि उन्‍होंने ऐसी योजना शुरू की जिससे मेरे जैसी तमाम महिलाओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। मैं राष्‍ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी हूं और समूह चला रही हूं। इसके साथ ही बेना, पंखा, डलिया बनाती हूं। एक कैंप के जरिए इस योजना का पता चला। मेरी जिंदगी में इस योजना से बड़ा बदलाव आया है। पहले बारिश के समय में बेहद असुविधा होती थी पर अब आसानी हुई है।”

उत्तराखंड : स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमान पर तबादले, देखिए लिस्ट किसे कहा से कहा भेजा

नार्थ गोवा की एकता ने कहा “ पहले मैं जंगल से लकड़ी लाती थी सूखी लकड़ी न मिल पाने के कारण घर में धुंआ भर जाता था। इस योजना का लाभ जब से मिला तब से समय बचने लगा। लॉकडाउन में तीन फ्री रीफिल मिली। इसके साथ गैस लेने में कोई दिक्‍कत नहीं हुई।”

पंजाब की आशा ने कहा “ मैं मोदी जी का आभार व्‍यक्‍त करती हूं कि उन्‍होंने हम माताओं बहनों की दिक्‍कतों को ध्‍यान में रख इस बड़ी योजना की शुरूआत की। गैस कनेक्‍शन में कोई दिक्‍कत नहीं हुई। मेरी जिंदगी में उज्‍जवला योजना से जीवन में बड़ा बदलाव आया। पहले मुझे बाजार से सिलेंडर खरीदना पड़ता था पर अब पैंसों संग समय बच रहा है।”

लालकुआं : दहशत में ग्रामीण, यहां शान्तिपुरी में देखने को मिला मगरमच्छ

उत्तराखंड : युवाओं के लिए एक और सुनहरा मौका, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने युवाओं के लिए निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती