बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, पांच किमी दूर मिली एक की लाश, पिकनिक मनाने आये थे मौत का आ गया बुलावा

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
यहां कोटाबाग क्षेत्र में पिकनिक मनाने आये दो युवकों की कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है। नदी में डूबे युवकों में से एक की लाश निकटवर्ती गांव तो दूसरे की लगभग 05 किमी दूर जाकर मिली। दोनों मृतक रामनगर के बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को बेतालघाट व कोटाबाग ब्लॉक की सीमा पर ओखलढूंगा क्षेत्र में रामनगर के पीरुमदारा से करीब 08 युवक बाइकों से पिकनिक मनाने आये थे। सभी ने कोसी नदी के किनारे बैठकर मस्ती करने का मन बनाया। इस बीच लड़के कुछ खाने में लग गये। तभी महेंद्र नेगी (18 साल) पुत्र अमर सिंह नेगी व सुमित कुमार (19 साल) निवासी पीरूमदारा नदी में नहाने उतर गए। यह लड़के नदी की गहराई का सही अंदाजा न लगा पाये और नहाते वक्त डूब गये। साथ आए दोस्तों ने उन्हें बचाने के लिए कोसी नदी में छंलाग भी लगाई, पर वे भी उन्हें नही बचा पाये। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Uttarakhand Breaking : यहां पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
चीख—पुकार मचने के बाद, निकटवर्ती गांवों के लोगों भी वहां आ पहुंचे। एक शव बाहर निकाल लिया लिया, मगर दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल सका। काफी देर बाद उसकी लाश घटनास्थल से करीब पांच किमी दूर कूणाखेत गांव के समीप मिली। पुलिस ने मौके पर आकर दोनों शवों को बरामद कर लिया है।
Uttarakhand Breaking : यहां घर में किशोरी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
दर्दनाक हादसा : कंटेनर से जा भिड़ी कार, दो मासूम बच्चों समेत पांच की मौत
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
उत्तराखंड ब्रेकिंग : हरीश रावत का भी ट्विटर अकाउंट ब्लॉक