सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां जिला अस्पताल के एक वार्ड में अचानक आग लग जाने से जबरदस्त अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इस बीच अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने आये फायर कर्मी की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हुआ यूं कि आज बागेश्वर जिला अस्पताल में अल्ट्रासांउड कक्ष से लगे टॉयलट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मरीजों और उनके तीमारदारों ने जब अस्पताल की दूसरी मंजिल के खिड़कियों से धुंवा उठते देखा तो उनमें हड़कंम मच गया। इस बीच फायर बिग्रेड में तैनात जवान गणेश चंद्र अपनी पत्नी के उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। उनको जब आग लगने की सूचना मिली तो वो बिना एक पल की देरी किये तुरंत ही आग वाले क्षेत्र में पहुंच गये। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बृजवाल ने बताया कि आग अल्ट्रासाउंड कक्ष के सामने बने टॉयलेट मे शार्ट सर्किट के कारण लगी।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
आग के कारण धुंवा पूरे क्षेत्र मे फैल गया था। फायर टीम के जवान गणेश चंद्र की तत्परता से बड़ा हादसा होने से बच गया है। हालांकि सूचना मिलते ही कुछ ही समय में एफ.एस.एस.ओ. महेश चन्द्र के निर्देशन में फायर टीम भी वहां पहुचं चुकी थी। फायर टीम द्वारा पाइप लाइन बिछाकर आग वाले कमरे को पानी से पूर्ण रूप से बुझाया गया। फायर जवान की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसकी हाॅस्पिटल स्टाफ व अन्य लोगों द्वारा काफी सराहना की गई। फायर जवान द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जवान को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।
Big Breaking : राजधानी में अगले आदेश तक सभी स्कूल-कालेज बंद, लॉकडाउन के बन रहे हालात