कालाढूंगी। पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद कालाढूंगी वार्ड 3 निवासी युवक की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। चिकित्सकों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद क्वारेंटाइन के लिए मोतीनगर के क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया है। राहत वाली खबर यह है कि कालाडूंगी के इस युवक के सीधे संपर्क में आए दो अन्य युवकों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इसके बावजूद कोई रिस्क न उठाते हुए अब दोनों को किया जाएगा 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी के प्राचार्य डा, सीपी भैंसोड़ा व संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने इस खबर की पुष्टि की है।
ब्रेकिंग कालाढूंगी : कोरोना संक्रमित युवक की दूसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव, दो दोस्तों की रिपोर्ट भी निगेटिव आने से प्रशासन ने ली राहत की सांस
कालाढूंगी। पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद कालाढूंगी वार्ड 3 निवासी युवक की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। चिकित्सकों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल से डिस्चार्ज…