Big Breaking : टीवी न्यूज एंकर को प्रेम जाल में फंसा लड़कियों ने बनाई अश्लील क्लिपिंग ! मारपीट, लूट व ब्लैकमेलिंग ! तीन युवतियों सहित पांच गिरफ्तार

दिल्ली। दो यु​वतियों ने न्यूज एंकर को प्रेम जाल में फंसा अपने साथियों की मदद से जबरन उसके साथ अश्लील वीडियो बनाये, फिर उसके साथ…

दिल्ली। दो यु​वतियों ने न्यूज एंकर को प्रेम जाल में फंसा अपने साथियों की मदद से जबरन उसके साथ अश्लील वीडियो बनाये, फिर उसके साथ मारपीट कर नगदी लूट ली। यही नही फिर उसे ब्लैक मेल कर उससे 02 लाख रूपये की भी मांग की। पुलिस ने इस मामले में दो लड़कियों व उनके तीन पुरूष साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नोएड में एक न्यूज चैनल के एंकर ने शुक्रवार को नाएडा के सेक्टर 39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया है कि कुछ माह पहले एक युवती उससे मिली और उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इस बीच लगभग सात माह से उसकी युवती से फोन पर बातचीत होती रही।

03 जून को काजल नाम की इस युवती ने उसे फोन कर अपने फ्लैट पर बुलाया। युवती के कहने पर जब वह वहां पहुंचा तो एक लड़की पहले से ही वहां थी। तब उसने समझा कि यह उसकी गर्लफ्रैंड की कोई सहेली है और उसे कुछ शक भी नही हुआ। इस बीच उन तीनों ने साथ बैठक बियर पी और आपस में बतियाने लगे।

तभी तीन लड़के अचानक कमरे में दाखिल हुए। इन लोगों ने उसकी दोनों लड़कियों के साथ जबरन आपत्तिजनक व अश्लील वीडियो बनाई। इसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

न्यूज एंकर ने बताया कि उसे इन पांचों ने बंधक बना लिया और उसके सारे रूपये लूट लिये। कार की चाबी भी छीन ली। फिर मारते—पीटते उससे 2 लाख की मांग करने लगे। ज्यादा मारपीट से जब उसकी हालत बिगड़ी तो यह लोग उसे एक अस्पताल ले गये। लौटते वक्त उसने बीच रास्ते में कार से छलांग लगा दी।

इसके बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। इधर
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि न्यूज एंकर ने कार से कूदने के बाद पहले बरौला गांव के पास ड्यूटी पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड से फोन लेकर सेक्टर-100 में रहने वाले अपने दोस्तों को फोन किया। इसके बाद पीड़ित ने शुक्रवार की रात थाने में दर्ज की।

फिलहाल पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आरोपी सना उर्फ काजल, दीपा चौहान, पूरन पाल, हर्षद तथा कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल चल रही है। ब्लैक मेलिंग व हनी ट्रेप में फंसाने वाली दो लड़कियों व मारपीट करने वाले लड़कों की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। सम्भव है कि यह लोग गिरोह के रूप में काम करते हुए पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हों।

Uttarakhand : कैंची धाम में उमड़ रही बाबा के भ​क्तों की भीड़, कोरोना संक्रमण के भय से गेट बंद, श्रद्धालुओं के लिए अब ‘नो एंट्री’

Breaking : सोशल मीडिया से बागेश्वर के फायर कर्मी के दुखड़े की भनक लगी, तो ‘संकटमोचक’ बने डीजीपी अशोक कुमार, बच्ची के इलाज को निर्गत किए 12 लाख और मानवता व प्रेरणा का दे डाला बड़ा उदाहरण

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *