ललित जोशी
नैनीताल । पर्यटक स्थल नैनीताल के हिमालय दर्शन क्षेत्र में,टानकी बैंड से आगे, मेन रोड पर, बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। जो देखने में अंदर तक खोखले लगते हैं । जिनके कारण किसी भारी वाहन के गुजरने पर सड़क के बैठ जाने की संभावना है । इन्हीं गड्ढों के पास रोड में लंबी दरार भी आ गई है, जिसके कारण इस स्थान पर भी सड़क धंस सकती है ।
अभी कुछ समय पूर्व ही, नैना पीक से दो तीन बार भूस्खलन भी हो चुका है।
तथा उसके पश्चात विगत दो-तीन दिनों से नैना पीक में बड़ी दरार होने का वीडियो भी सामने आ रहा है।
सीएनई मीडिया हाउस के कैश प्राइज प्रतियोगिता घर बैठे जीतो का पांचवां सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
अब यह गड्ढे एक नई मुसीबत और चुनौती के रूप में सामने है। उक्त जानकारी पूर्व नगर पालिका परिषद सदस्य भूपाल सिंह कार्की ने व भाजपा के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार तिवारी ने दी ।
कुछ भी हो संपूर्ण नैना पीक क्षेत्र मैं उपरोक्त कारणों से खतरा मंडरा रहा है,जिसे अनदेखा करना संभवत किसी बड़े विनाश का कारण बन सकता है।
इससे पहले कि लोक निर्माण विभाग, इन गड्ढों में ,टाट का पैबंद लगाए, प्रशासन को इसका संज्ञान लेते हुए किसी तकनीकी संस्था द्वारा इसका व्यापक सर्वेक्षण कर,समय रहते इसका उपचार किया जाना अति आवश्यक है।