उत्तराखंड : चंपावत से पिथौरागढ़ आए थे चचेरे भाई की शवयात्रा में, लेकिन क्या पता था कि यहां ले डूबेगा काल

पिथौरागढ़। यहां शवयात्रा में शामिल होने आए व्यक्ति की घाट में डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने…




पिथौरागढ़। यहां शवयात्रा में शामिल होने आए व्यक्ति की घाट में डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया लेकिन रात हो जाने के कारण आपरेशन को रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह फिर से रेस्क्यू आपरेशन को शुरू किया गया और सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने बौतड़ी घाट नदी के मध्य में फंसे मृतक व्यक्ति के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

यूएस नगर ब्रेकिंग : यहां लटका मिला फैक्ट्री कर्मचारी का शव, पुलिस की जांच शुरू

एसडीआरएफ पोस्ट पिथौरागढ़ प्रभारी एसआई राजेश जोशी को डीसीआर पिथौरागढ़ ने बताया कि लोहाघाट क्षेत्र में घाट चौकी के निकट एक व्यक्ति नदी में बह गया है। सूचना मिलते ही एसआई राजेश जोशी टीम के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंची व सर्चिंग आरम्भ की गई। News WhatsApp Group Join Click Now

Breaking : मै​डम जी ने लेनी चाही 10 रूपये की भोजन थाल, खाते से चले गये 49 हजार

रात में बढ़ते अंधेरे व नदी के तेज बहाव के कारण सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन को रोकना पड़ा। इसके बाद शुक्रवार को सुबह सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ की टीम को बोतडी घाट नदी के मध्य फंसे मृतक व्यक्ति के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

Big Breaking : एटीएम में बेखौफ बदमाशों का धावा, 65 हजार की लूट, लगा दी आग

टीम प्रभारी ने बताया गया कि 51 वर्षीय सोबन सिंह पुत्र दीवान सिंह, पता- पोस्ट सिमलखेत, तहसील–पाटी चंपावत है जो कि अपने चचेरे भाई की शवयात्रा में बौतड़ी घाट आये थे। जिनकी यहां घाट में डूबने से मौत हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *