PithoragarhUttarakhand

पिथौरागढ़ : चिकित्सकों और कर्मचारियों ने डॉ अवनीश को दी भावभीनी विदाई

पिथौरागढ़। आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी और पीपली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय का तबादला हरिद्वार स्थित ऋषिकुल राजकीय फार्मेसी में हुआ। जिला मुख्यालय में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहिय चिकित्सकों, कर्मचारियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों की तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

डॉ. अवनीश किया स्मृति चिन्ह से सम्मानित

डॉ. अवनीश उपाध्याय को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला पिथौरागढ़ में डॉ. उपाध्याय का नौ साल का कार्यकाल रहा। कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर में नोडल अधिकारी के रूप में अपने कुशल प्रबंधन से स्वास्थ्य और आयुष विभाग के कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

डॉ. उपाध्याय करते थे तालमेल से काम – स्टाफ

चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और कार्यालय स्टाफ का कहना था कि डॉ. उपाध्याय सभी से तालमेल कर काम करते थे और सभी को कुछ न कुछ सिखाने में तत्पर रहते थे। किसी को भी कार्य से संबंधित कोई समस्या हो तो उसको दूर करने का भरसक प्रयत्न करते थे। अपने चिकित्सा काम के साथ आयुष मिशन, आयुष्मान भारत एवं कार्यालय के प्रशासनिक सहित वित्तीय कार्यो के प्रति सजग रहते थे। नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है लेकिन अपनी कार्यक्षमता से सभी सहकर्मियों में उन्होंने अलग छाप छोड़ी है। अपने बेहतर कार्यप्रणाली से जिले के सभी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों के साथ उनका अच्छा समन्वय रहा।

स्थानांतरण की खबर मिलते ही शुभचिंतकों के मिलने का तांता लगा रहा। अलग-अलग समारोहों में डॉ. अवनीश उपाध्याय को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ चन्द्रकला भैसोड़ा ने डॉ उपाध्याय को एक कर्मठ व दायित्वों के प्रति सतर्क रहने वाला चिकित्सक बताया। वे अधीनस्थों समेत राजनीतिज्ञों, मीडिया से भी बेहतर समन्वय रखते थे। नोडल अधिकारी डॉ नीरज कोहली ने कहा कि डॉ अवनीश बॉस के तबादला होने के बाद एक तरफ खुशी भी है, पर दूसरी तरफ दुख भी है, आगे भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा ऐसी आशा है।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कुंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि डॉ उपाध्याय चिकित्सा कार्य के साथ अनुसंधान, औषधि निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण के कार्यों में भी दक्ष है, ऋषिकुल फार्मेसी में उनकी तैनाती होने से वह फार्मेसी के कार्यो को भी दक्षता से निभाने में सक्षम है।

श्री गणेश विकास समिति द्वारा आयोजित विदाई समारोह में जिला पंचायत सदस्य दीपिका भट्ट ने कहा कि डॉ उपाध्याय ने क्षेत्र की जनता की चिकित्सा के साथ उनके आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के लिए भी व्यापक स्तर पर कार्य किया, पीपली में स्थपित होने वाला औषधि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग डॉ उपाध्याय के प्रयासों का ही नतीजा है। ज्येष्ठ प्रमुख हेमलता कठायत ने उनके कार्यो को याद करते हुए कहा कि डॉ उपाध्याय जैसे अधिकारी और चिकित्सक होने से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है।

डॉ उपाध्याय ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, सभी वरिष्ठ और साथी चिकित्साधिकारियों, साथी कर्मचारियों, मीडिया और क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भक्त दर्शन पांडेय, कालिका रावल, प्रकाश भट्ट, दीपक कापड़ी, प्रकाश भाट, बृजेश तिवारी, दिनेश अवस्थी का सहयोग और निर्देशन अतुलनीय रहा।

विदाई देने वालों में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ सरिता जोशी, जिला परियोजना निदेशक दिनेश दिगारी, डॉ नीरज कोहली, डॉ निष्ठा कोहली, डॉ संजय रावत, डॉ कंचन सूंठा, डॉ हेमलता पयार, डॉ किशोर सिंह, डॉ राकेश खाती, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ नीतू कार्की, डॉ होशियार बोरा, कुंदन सिंह बिष्ट, हरीश खत्री, महेन्द्र सिंह मेहता, अजय कुमार, अखिलेश राणा, दीपक जोशी, भूपाल दत्त भट्ट, बीरेंद्र सिंह कठायत, महेन्द्र सिंह, राहुल असवाल, विनय थपलियाल, जयदीप नेगी सहित कार्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहा।

उत्तराखंड : IAS सोनिका की ये जिम्मेदारी हटी, IAS राजेश कुमार को सौंपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती