उत्तराखंड : यहां बरसाती नाले में गिरी स्कूल बस, फिर क्या हुआ, पढ़िये ख़बर

सीएनई डेस्क उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के बीच जहां बरसाती नाले—गधेरे और नदियां उफान पर हैं, वहीं कुछ वाहन चालकों द्वारा लापरवाही बरतते…

सीएनई डेस्क

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के बीच जहां बरसाती नाले—गधेरे और नदियां उफान पर हैं, वहीं कुछ वाहन चालकों द्वारा लापरवाही बरतते हुए खुद व अन्य की जिंदगियों को खतरे में डाला जा रहा है। ताजा मामला चंपावत के टनकपुर स्थित किरोडा बरसाती नाले का है, जहां आज सुबह एक स्कूल बस चालक की लापरवाही के कारण बस बरसाती नाले में पलट गई। संयोग से वाहन में तब चालक—परिचालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था। नहीं तो हादसा बड़ा रूप ले सकता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को यह स्कूल बस बच्चों को लेने के लिए टनकपुर स्थित पूर्णागिरि रोड जा रही थी। जब यह बस किरोडा नाला पहुंची तो पानी का उफान काफी तेज था। इसके बावजूद चालक ने बस वहां से निकालने का प्रयास किया। इस दौरान यह बस बीच रास्ते में रूकी और सड़क से पलट कर पानी के तेज बहाव के बीच गिर गई। संयोग से मौके पर त्वरित सहायता निकल गई और लोगों ने बस में सवार चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। यदि बस में स्कूली बच्चे भी सवार होते तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसारस्कूल बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। चालक—परिचालक की संयोग से जान बच गई। मौके पर पहुंची जेसीबी की मदद से स्कूल बस को बाहर समय से निकाल लिया गया। ज्ञात रहे कि बारिश के दौरान अकसर किरोडा नाला उफान पर रहता है। ऐसे समय पर यहां से वाहन लेकर चलना खतरे से खाली नहीं होता है। काफी समय से नाले पर एक पुल बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई है। बस चालक का नाम कमलेश कार्की बताया जा रहा है। इधर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *