—कर्मचारियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांडा तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर धपोली के समीप स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप जंगल की आग की चपेट में आते—आते बच गया। जंगल में लगी आग पेट्रोल पंप के क़रीब तक पहुंच गई। गनीमत रही जिस समय यह आग की लपटें पहुंची, जहां पंप कर्मी भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि यदि यह घटना रात होती, तो इलाका धमाकों से दहल उठता, लेकिन सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया।
हुआ यूं कि उक्त पेट्रोल पंत के निकट ही जंगल में आज अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी और पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गई।इससे हरकत में आए पेट्रोल पम्प के कर्मचारी सजग हो गये और उन्होंने आनन—फानन में पम्प बंद कर दिया। आग के पेट्रोल पंप तक पंहुचने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है, राहत की बात रही कि जंगल की आग कुछ देर में बुझ गई ।