सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन जोर पकड़ेगा। कर्मचारियों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है। उत्तराखंड की नई सरकार पर भी अब दवाब बनाया जाएगा।
शुक्रवार को जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई। कर्मचारियों ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलौत सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है। उन्हें धन्यवाद देने के लिए 26 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी कर्मचारी भागीदारी करेंगे। नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाल कराने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है। आंदोलन तेज किया जाएगा और उम्मीद है कि उत्तराखंड में भी पेंशन बहाल होगी। बैठक में जिलाध्यक्ष नरेंद्र पालनी, कमलेश पांडे, लक्ष्मा कोरंगा, प्रकाश टाकुली, गिरीश पंत, प्रदीप गढ़िया, चंद्रशेखर कालाकोटी, कैलाश चंद्र, आदि मौजूद थे।