सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद लागू किये गये चतुर्थ चरण के कोविड कर्फ्यू को लेकर व्यापारी वर्ग में पनप रहे रोष को देखते हुए प्रदेश सरकार प्रदेश में बाजार खोले जाने की अनुमति प्रदान कर सकती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करे यह आग्रह किया है कि व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करवाते हुए बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करें।
Big Breaking, Uttarakhand : शासन ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने के बाद मीडिया को बताया कि सीएम ने इस विषय पर विचार करने का भरोसा दिया है। वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोविड कर्फ्यू के चलते प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियां ठप हैं, जिससे व्यापारियों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
उन्होंने कहा कि जब कोरोना के मामले बढ़े तो व्यापारियों ने खुद ही बाजार बंद करने की पहल की। सरकार के प्रयासों के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में अब स्थिति नियंत्रण में है। इसे देखते हुए व्यापारी वर्ग की ओर से मांग उठाई जा रही है कि बाजार खोलने की अनुमति दी जाए। कौशिक के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए अब बाजार खोले जाएं।
नियमित रूप से बाजार खुलने पर अनावश्यक भीड़ भी नहीं होगी और जनता व व्यापारी, दोनों को सहूलियत मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमण पर भी अंकुश लगेगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा देहरादून के व्यापारियों ने भी सीएम तीरथ से मुलाकात कर बाजार खोले जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
व्यापारियों ने भरोसा दिलाया है कि वह केंद्र और राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानें खोलने का काम करेंगे। सूत्रों के अनुसार सीएम इस विषय में जल्द ही कोई नया फैसला ले सकते हैं।
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर व्यापारी हित में बाजार खोले जाने की अनुमति देने की मांग किये जाने के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के पास जनता की जान की हिफाजत करना अहम है। अतएव किसी के दबाव में आकर सरकार बाजार नही खोलेगी। हर सेक्टर में खुद सरकार को भी आर्थिक हानि हो रही है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : व्यापारी हित में बाजार खुलने की दी जा सकती है अनुमति, सरकार कर रही विचार मंथन
जिला कारागार के वरिष्ठ सहायक की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी : 500 बेड वाले कोविड अस्पताल का सीएम ने किया शुभारंभ
रोचक ख़बर : यहां शादी वाले घर में नकली दुल्हन की एंट्री से मचा बवाल, पढ़िये पूरी ख़बर….