हल्द्वानी न्यूज : राजपुरा में पेयजल संकट से परेशान लोग खाली बाल्टियां लेकर पहुंचे जल संस्थान, जमकर की नारेबाजी

हल्द्वानी।राजपुरा में व्याप्त पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों ने कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व…

हल्द्वानी।राजपुरा में व्याप्त पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों ने कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में जलसंस्थान कार्यालय के बाहर खाली डिब्बों बाल्टियों के साथ जोरदार नारेबाजी के प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि राजपुरा में पिछले 6 दिनों से टूयबेल खराब है जिसकी वजह से जनता पानी के लिये दर दर भटक रही है। जलसंस्थान प्रशासन आँख मूंदे बैठा है। इस दौरान मांग की गई कि टूयबेल ठीक नहीं होने तक टैंकरों से भरपूर मात्रा में पेयजल का वितरण करवाया जाये।
बागेश्वर ब्रेकिंग : बागेश्वर में अब तक की सबसे बड़ी चरस की खेप बरामद, एक गिरफ्तार, हल्द्वानी होनी थी सप्लाई

युवा नेता पंकज कश्यप व किरन माहेश्वरी ने कहा कि विभाग बेहतर गुणवत्ता की मोटर लगाये ताकि बार —बार टूयबेल खराब न हो जल्द पेयजल व्यवस्था सुचारु नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से ह्रदयेश कुमार, दीपा खत्री, जीत सिंह, किरन माहेश्वरी, पंकज कश्यप, साहिल राज, सन्दीप भैसोड़ा, फरमान अली, ललिता गुप्ता, रेखा सिंह, गीता देवी, मनीषा देवी, सोनिया देवी, सावित्री माहेश्वरी व सुशील राय आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *