अल्मोड़ा न्यूज: पर्यटन स्थल कसारदेवी, कटारमल व मजखाली से उठेगा कूड़ा, योजना बनकर तैयार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा नगर से सटे कसारदेवी समेत कटारमल व मजखाली में द्वार—द्वार से कूड़ा उठेगा और उसका निस्तारण होगा। जिला प्रशासन ने ग्रीन हिल्स…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा नगर से सटे कसारदेवी समेत कटारमल व मजखाली में द्वार—द्वार से कूड़ा उठेगा और उसका निस्तारण होगा। जिला प्रशासन ने ग्रीन हिल्स संस्था के सहयोग से ऐसी योजना तैयार कर ली है। इसके लिए जिला खनिज फाउंडेशन से जल्दी ही एक वाहन क्रय किया जाएगा।
आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में शहर के आसपास वाले क्षेत्रों में डोर—टू—डोर कूड़ा एकत्रीकरण एवं उसके निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने उक्त योजना के बारे में बताया। डीएम ने परियोजना प्रबन्धक स्वजल को 15 दिन के भीतर वाहन क्रय करने की आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वाहन उपलब्ध होने के बाद उसका रूट निर्धारित कर कूड़ा एकत्रीकरण किया जायेगा। उक्त स्थलों पर साईजएज व डस्टबीन लगाने के भी निर्देश दिये। उक्त क्षेत्रों में पर्यटकों के अधिक आवागमन को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने को कार्य योजना बनायी है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने आफिसर्स कालोनी अल्मोड़ा में एक कम्पोस्ट पिट लगाने के निर्देश पालिका को दिए, ताकि इस पिट में जैविक कूड़े का निस्तारण हो सके। उन्होंने बताया कि ग्रीन हिल्स नगर के अलावा अन्य स्थानों में भी ऐसे कार्यों में सहयोग करेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डे, परियोजना निर्देशक केके पंत, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, ग्रीन हिल्स संस्था की आशा डिसूजा, वसुधा पंत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *